होगी चोट ठीक : चाय पत्ती को धोकर दुबारा उबाल लीजिए तथा उस पानी से घाव को धोना चाहिए। इससे घाव जल्दी भर जाता है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं,जो चोट को भरने में कारगर सिद्ध होते है।
चमकेगा फर्नीचर : अगर आपके घर का फर्नीचर गंदा हो गया है तो आप उसे खुबसूरत बना सकते है। आप बची हुई चाय पत्ती की मदद ले सकते है। इसके लिए चाय पत्ती को दुबारा उबाल कर इसके पानी को एक स्प्रे की बोतल में रख लीजिए। अब इस पानी से अपने फर्नीचर की सफाई कीजिए। फर्नीचर चमक उठेंगे।
लीजिए खाद के रुप में यूज : आप बची हुई चाय की पत्ती को अच्छी तरह साफ कर लीजिए तथा इस चाय पत्ती का यूज खाद के रुप में कीजिए।
यह भी पढ़ें:
नपुंसकता दूर करने के लिए एक सफेद प्याज ही काफी है, जानिए कैसे?