हर कोई उंगलियां चटकाता है। इससे उंगलियों के आसपास के मसल्स को बहुत आराम मिलता है। लेकिन इस तरह से आप एक बड़ी बीमारी को खुद निमंत्रण दे रहे हैं।उंगलियां चटकाने से गठिया रोग होने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। ब्रिटेन के एक अखबार में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार उंगलियों की हड्डियों को चटकाना गठिया रोग का बहुत बड़ा कारण बनता है।
हमारी हड्डियां लिगामेंट से एक दूसरे से जुड़ी होती हैं, जिसे हम जोड़ कहते हैं। इन जोड़ों के बीच एक द्रव है जो उंगलियों के चटकने के दौरान कम हो जाता है। ये द्रव हड्डियों को आपस मे रगड़ने से रोकता है।इसलिए यदि आप भी उँगलियाँ चटाके हैं तोह सावधान हो जाएँ।