कोरोना वायरस का कहर पूरे देश मे पैर पसारे हुए है लेकिन SBI ने इसी के साथ आम जनता को एक और झटका दे दिया है।
भारतीय स्टेट बैंक ने मंगलवार को ग्राहकों को बड़ा झटका दिया। बैंक ने सभी बचत खातों पर ब्याज दर को 3% से घटाकर 2.75% वार्षिक करने की घोषणा की है। नई ब्याज दरें 15 अप्रैल से लागू होंगी।
लेकिन बैंक ने एमसीएलआर में 0.35% कटौती करने की बात भी कही है। इससे होम लोन की ईएमआई में थोड़ी कम हो जाएगी।
बैंक ने ये भी कहा है कि, “एमसीएलआर की नई दर 7.75% से घटकर 7.40% हो गई है। यह कटौती 20 अप्रैल से लागू होगी।
वित्त वर्ष 2019-20 में एमसीएलआर में यह लगातार 11वीं कटौती है।