संता अपनी भाभी को बुरी तरह पीट रहा था ,,
चिल्लाने की आवाज़ सुनकर लोग वहां जमा हो गए और संता से पूछने लगे –
अपनी भाभी को क्यूँ मार रहे हो ??
संता – ये छुप छुप कर मेरे सारे दोस्तों से बात करती रहती है ,
लोग – तुम्हें कैसे पता चला ,
संता – साला , मेरा कोई भी दोस्त जब फोन पे बात कर रहा होता है ,
और मैं पूछता हूँ किससे बात कर रहा है तो सब बोलते हैं –.
“तेरी भाभी से”………
🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂
संता बनिए के लड़के की शादी में गया ,
लेकिन कोई कुछ खाने को दे ही नहीं रहा था ,
बार बार पानी गिलास में भरकर पिलाया जा रहा था ,
खाने के इन्तजार में संता 12 गिलास पानी पी चूका था ,
थककर वेटर से बोला ,
संता – भाई थोड़ी बिरयानी मिलेगी , पानी जरा गले में अटक गया है
🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂
एक औरत कब्रिस्तान में कब्र के ऊपर बैठी थी ,
संता वहाँ से गुजरा ,
संता – कब्रिस्तान में बैठे हुए डर नहीं लगता क्या ?
औरत – डरना कैसा ,
अंदर गर्मी लग रही थी , इसीलिए बाहर आ गयी
संता बेहोश,,
यह भी पढ़ें-