संता 1st अप्रैल के दिन बस में चढ़ा ,,
कंडक्टर ने टिकट माँगा ,
तो 10 रुपये देकर टिकट ले लिया ,,
फिर हँसते हुए बोला-
अप्रैल फूल , मेरे पास तो बस का पास है
🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂
संता कपडे खरीदने दुकान पर गया ,,
संता – भाईसाहब ,
कोई अच्छा सा कपड़ा दिखाओ ??
दुकानदार – प्लेन में दिखाऊँ ??
संता – यहीं दिखा दे प्लेन में जाने की क्या जरुरत है
🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂
एक बार संता खाना खाने होटल में गया ,,
वेटर – सर क्या लाऊँ ,,
संता – चिकन ,
वेटर – सर स्पेनिश चिकन या फ्रेंच चिकन ,
संता – अबे कोई भी ले आ ,
मुझे कौन सी उससे बात करनी है
यह भी पढ़ें-