अक्सर ऐसा होता है कि जब बच्चा स्कूल से वापस घर लौट आया है और आप उसका टिफिन खोल कर देती हैं तो आप को उसने खाना बचा हुआ मिलता है। अमूमन महिलाएं सोचती है कि शायद बच्चे को आपका खाना पसंद नहीं आया या फिर वह जान बूझकर खाने से दूरी बनाता है। लेकिन वास्तव में हर बार ऐसा नहीं होता। चलिए आज हम आपको बताते हैं बच्चे के टिफिन खाली ना कर पाने के पीछे का कारण-
अमूमन बच्चे लंच टाइम में दूसरे बच्चों के साथ खेलने लगते हैं जिसके कारण उन्हें खाना खत्म करने का पूरा मौका ही नहीं मिलता।
वही कुछ बच्चे बहुत धीरे धीरे खाना खाते हैं ऐसे में लंच टाइम ओवर हो जाता है लेकिन उनका खाना ख़त्म नहीं होता।
इसके अतिरिक्त कुछ बच्चों की आदत होती है कि वह अपने दोस्त के टिफिन में से भी कुछ खा लेते हैं जिससे उनका पेट भर जाता है और टिफिन टिफिन यूं ही बचा रह जाता है।
अमूमन बच्चे हेल्दी खाने से दूरी बनाते हैं। यह बच्चों के टिफिन खत्म ना कर पाने का एक मुख्य कारण हैं।
यह भी पढ़ें –