कई बार सोते समय कीड़ा कान में चला जाता है जिससे कान में दर्द होने लगता है। हम आपको बताएंगे कुछ घरेलु नुस्खे जिससे आप आसानी से अपने कान को साफ़ कर सकते हैं।
नीम: नीम के पत्तों के रस और तिल के तेल के मिश्रण को कान में डालने से कान में मौजूद कीड़े मार जातें हैं। उसके बाद रुई से अच्छे से कान को साफ़ कर लें।
नमक वाला पानी: कान में नमक वाले पानी की कुछ बूंदे डालने से कान में मौजूद कीड़े बहार आ जाते है।
कसौंदी के पत्ते: कसौंदी के पत्तों के रस को कान में डालने से कान में मौजूद सब कीड़े बाहर आ जाते है।
यह भी पढ़ें-
इन बातों का अवश्य रखें ध्यान अगर आप हमेशा जवान रहना चाहते है