HDFC बैंक ने एक खास तरह का कार्ड लॉन्च किया है। इस कार्ड के जरिए ग्राहक फ्री में 50 लीटर पेट्रोल-डीजल ले सकेंगे। HDFC बैंक ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने साथ अंतर्गत किया है। इस के अंतर्गत नॉन-मेट्रो शहरों और कस्बों के यूजर्स के लिए एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड ‘इंडियन ऑयल HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड’ लॉन्च किया गया है।
इस कार्ड के जरिए ग्राहक इंडियन ऑयल के आउटलेट पर ‘फ्यूल प्वाइंट’ नामक छूट हासिल कर सकते हैं। ये प्वाइंट सालाना 50 लीटर तक के फ्यूल के लिए रिडीम किया यानी भुनाया जा सकता है। इसके अलावा ग्रॉसरी, बिल पेमेंट, यूटिलिटी, शॉपिंग आदि पर भी फ्यूल प्वाइंट कमाए जा सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस 500 रुपये है। पर अगर कोई कार्ड से सालभर में 50000 रुपये का खर्चा करता है तो यह फीस माफ हो जाएगी।
1 अक्टूबर से पेट्रोल पंपों पर क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर मिलने वाली कैशबैक सुविधा बंद हो जाएगी। वर्तमान में पेट्रोल या डीजल भरवाने पर 0.75 फीसदी की छूट मिलती है।