भारत में इन दिनों बाढ़ को लेकर स्थिति काफी भयावह बनी हुई है। पर कुछ राज्य ऐसे हैं जो सूखे की मार झेल रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इसी सिलसिले में PMO को ट्वीट किया है। अनुराग कश्यप ने पानी की कमी पर चिंता जताई है। उन्होंने अपने ट्वीट के साथ लिखा, ‘ये समय जागने का है।’
अनुराग कश्यप ने एक वीडियो शेयर किया है उसमें बताया गया है कि बारिश ना पड़ने की वजह से और तापमान बढ़ेगा और इस वजह से अगले भारत के करीब 21 शहरों में ग्राउंड वाटर नहीं बचेगा। पानी की समस्या से जूझने के मामले में भारत 122 देशों में से 120वें स्थान पर आता है। बॉलीवुड सितारे काफी पहले से ही लोगों को पानी को लेकर जागरुक कर रहे हैं।
It’s time to wake up @PMOIndia . https://t.co/HtCpzWmqy9
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 22, 2019
आमिर खान ने महाराष्ट्र में अपनी पत्नी किरण राव और सत्यमेव जयते की टीम के साथ मिलकर पानी फाउंडेशन नाम की संस्था बनाई है। फरहान अख्तर, नाना पाटेकर, अक्षय कुमार आदि भी इस दिशा में लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।