Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने हाल ही में गरीबों की मदद के लिए 98.5 मिलियन यानी 704 करोड़ रुपये दान किए हैं | एक रिपोर्ट के मुताबिक जेफ बेजोस ने 23 राज्य की 32 संस्थानों में दान दिया है | जिसका काम बेघर लोगो की मदद करना है | जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में से एक माना जाता है और उसकी वर्तमान कुल संपत्ति 109 बिलियन डॉलर है |
जेफ़ के इतने रूपये गरीबों और बेसहारा के लिए देने के बाद भी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं | क्योंकि एक रिपोर्ट के मुताबिक जेफ बेजोस ने अपनी कुल संपत्ति का 1 प्रतिशत भी दान नहीं किया है | इस वजह लोग twitter पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं | जेफ बेजोस इसलिए भी ट्रोल हो रहे हैं क्योंकि अमेजन ने 2018 में अमेरिकी संघीय आयकर में एक भी पैसा नहीं दिया था | बर्नी सैंडर की टेक्स योजना के मुताबिक यदि जैफ बेजोस सभी लोगो की तरह टैक्स भुगतान करते तो उन्हें 64383 करोड़ रुपये का भुगतान करना होता |