नई दिल्ली। दिल्ली के UIMI नाम की कंपनी ने 6000mAh वाला U3 सोलर पावर बैंक केवल 799 रुपये में लॉन्च कर रही है।
मार्केट में जितने भी पावर बैंक हैं उनमें से यह देश का पहला ऐसा पावर बैंक होगा जो कि सोलर एनर्जी से चलेगा। जी हां- इस पावरबैंक की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये इस 6000mAh पावर बैंक को आप सोलर एनर्जी से भी चला सकते हैं।
सोलर एनर्जी से चला सकते हैं यानि अगर बिजली चली गई तो इसे आप धूप में रखकर आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इस पावरबैंक को बिजली से चार्ज नहीं किया जाए तो भी इसे सूरज की रोशनी से भी बेहद आसानी से चार्ज किया जा सकता है।
गैजेट360 की रिपोर्ट के मुताबिक, यह पावर बैंक कंपनी का पहला मेक इन इंडिया पावर बैंक है। जो कि आपको ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर आसानी से उपलब्ध होगा। इसे आप फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और अमेजन जैसी कई ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
इस पावर बैंक की एक नहीं बल्कि कई खास बात है। अगर हम बात करें इस पावर बैंक की स्पेशिएलिटी की तो बता दें कि इस पावर बैंक में एक पोर्ट और दो USB पोर्ट दिया गया है। जो कि वाटर प्रूफ होने के साथ-साथ डस्ट प्रूफ भी है। इस बैंक से आप एक नहीं बल्कि कई बार अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं। कंपनी ने दावा किया है कि वह अपने इस नए प्रोडक्ट को दीवाली के खास मौके पर यूजर्स तक पहुंचाएगी।
पढें लाइफस्टाइल एंड हेल्थ के खास आर्टिकल्स:
एलोवेरा का पौधा औषधी से भरपूर, अपनाएं ये टिप्स, बीमारी कहेगी बॉय-बॉय
दवाईयों के साथ नहीं पीने चाहिए यह जूस, हो सकते हैं खतरनाक साबित?
सेहत के लिए लाभदायक हींग, जानिए क्या-क्या है फायदे
सेहत के लिए फायदेमंद नारियल पानी!
कहते है मुल्तानी मिट्टी, लेकिन फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान!
सेहत के लिए लाभदायक सरसों का तेल!
अजवायन सेहत के लिए फायदेमंद, करें वजन कम!
दूध सेहत के लिए ही नहीं, बल्कि त्वचा के लिए भी हैं फायदेमंद
अच्छी व्यायाम के लिए अपनाएं ये शानदार टिप्स…