इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और अभिनेता सैफ अली खान के फैन्स उनके आने वाले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। करीना गर्भवती हैं तथा दिसंबर में अपने बच्चे को जन्म देने वाली हैं। आपको बता दें कि हाल ही में यह चर्चा थी की सैफअली चाहते हैं कि बच्चे का नाम सैफीना हो, लेकिन अब उन्होंने इस बात को अफवाह बताते हुए अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
सैफअली ने कहा कि यह सभी बातें सिर्फ अफवाह हैं। मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि अभी हमारा बच्चा नहीं हुआ है। हमे यह भी जानकारी नहीं है कि वो लडक़ा होगा या लडक़ी। उसका जन्म भी लंदन में नहीं होगा। जहां तक बच्चे के नाम की बात है को सैफीना तो बिल्कुल भी नहीं होगा।
वहीं दूसरी तरफ करीना ने एक न्यूज पेपर को दिए साक्षात्कार में कहा कि मुझे किसी चीज ने काम करने से नहीं रोका है और मुझे अपने निजी और पेशेवर जीवन में तालमेल बैठाना आता है। मैं मां बनने के बाद भी काम करती रहूंगी और छुट्टियां भी लेती रहूंगी। कुछ बदलने वाला नहीं है। अभी तो मैं फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़ रही हूं।
और पढ़ें बॉलीवुड समाचार